फाइनेंस और इन्वेस्ट कंपनी AK Capital Services Share ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 8 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 138% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
AK Capital Services Ltd
AK Capital Services Share कंपनी की जानकारी
ए के कैपिटल सर्विस लिमिटेड यह भारत की सेबी रजिस्टर्ड कंपनी है, कंपनी के अगर हम कामकाज के बात करें तो यह कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट,debt ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन, स्ट्रक्चरल फाइनेंस, वेंचर कैपिटल फंड्स पर भी काम करती है, कंपनी के क्लाइंट में बात करें तो उसमें बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, पीएनबी, केनरा बैंक, विजया बैंक, साउथ इंडियन बैंक के साथ बीएसएनल, हुडको, आईडीबीआई जैसे कंपनियां शामिल है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
AK Capital Services Share ने कंपनी का कुल मार्केट कैप 707.55 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 71.5% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड 1.13% का दर्ज है, तो कंपनी का ROE 6.77% का, तो ROCE 7.16% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
पिछले तीन साल का प्रॉफिट ग्रोथ 18.05% का दर्ज है, तो साथ में AK Capital Services Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 26% की रिटर्न,पिछले 3 साल में 43% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में 138% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 103% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी का 1 शेयर पर 8 रुपए का डिविडेंड
कंपनी में साल 2023 में दो बार डिविडेंड दिया था, उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 6 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, उसके बाद अगस्त 2023 में कंपनी ने 6 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब AK Capital Services Share कंपनी ने 8 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 22 फरवरी 2024 की रखी गई है, तो साथ में रिकॉर्ड डेट भी 22 फरवरी 2024 की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर
इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा
कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर
Suzlon energy share ने हासिल की और एक उपलब्धि,15 मार्च 2024 से होगा लागू
टाटा कंपनी से ₹110 के नीचे स्टॉक को मिला 104 करोड़ का ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।