ऑयल,गैस और केमिकल का लॉजिस्टिक सर्विस देने वाली Aegis Logistics Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 125% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में इस कंपनी की वित्तीय स्थिति भी अच्छी है और पिछले 6 महीने में स्टॉक में निवेशकों को 73% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
साल 1967 में इस कंपनी की शुरुआत अतुल ड्रग हाउस नाम से हुई थी जो केमिकल का मैन्युफैक्चर करती थी, साल 1996 97 में इस बिजनेस को लॉजिस्टिक्स बिजनेस में उतारने का कंपनी ने फैसला लिया वर्तमान में यह कंपनी गैस, केमिकल्स और ऑयल लॉजिस्टिक क्षेत्र की एक लीडिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी लिक्विड लॉजिस्टिक, गैस लॉजिस्टिक, EPC सर्विस, रिटेल एलपीजी और मरीन जैसे बिजनेस शामिल है।
Aegis Logistics Share कंपनी की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी मानी जाएगी की कंपनी के पास 430. 68 करोड़ फ्री कैश उपलब्ध है, तो कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 58.1% की, तो कंपनी के ऊपर 17.07 करोड़ का कर्ज है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.09% का दर्ज है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 18,460.85 करोड़ का है।
साल 2024 का यह दूसरा डिविडेंड है, फरवरी 2024 में Aegis Logistics Share कंपनी ने प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 125% का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 22 अप्रैल 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 22 अप्रैल 2024 की है, मिलने वाला है डिविडेंड की राशि 1.25 रुपए प्रति शेयर की है।
3 साल पहले Aegis Logistics Share कंपनी का कुल नेट सेल्स 704.90 करोड़ का था, जो वर्तमान में बढ़कर अब 3,075.13 करोड़ का हुआ है और साथ में कंपनी का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 221% का दर्ज हुआ है, तो पिछले 6 महीने में 73% के अच्छे रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह