आदित्य बिरला समूह के स्टॉक में आई डी-मर्ज की ख़बर,स्टॉक में तूफानी तेजी दर्ज,Aditya Birla fashion share demarge news।

आदित्य बिरला समूह की रिटेल क्षेत्र की कंपनी Aditya Birla fashion share कंपनी के मैनेजमेंट ने डी मर्ज को लेकर खबर जारी की है जिसके तहत इस स्टॉक में वर्तमान में तूफानी तेजी दर्ज हो सकती है।

आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड यह कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी रिटेलिंग के क्षेत्र से काम करती है यह कंपनी 1997 से स्थापित है,कंपनी के वर्तमान के कामकाज की बात करें तो कंपनी है लाइफस्टाइल, फास्ट फैशन के तहत काम करती है।

Aditya Birla fashion share demarge news

Aditya Birla fashion share कंपनी के मैनेजर में एक बड़ा फैसला लेते हुए लाइफस्टाइल बिजनेस और मदुरा फैशन को अलग करने में उसे डी-मर्ज करने के तहत कंपनी ने बोर्ड से मंजूरी भी मिल गई है।

डिमर्ज होने के बाद आदित्य बिरला फैशन के पोर्टफोलियो में pantaloons और style up जैसे डिजिटल ब्रांड शामिल रहेंगे तो मधुर फैशनस में कंपनी पीटर इंग्लैंड,एलेन solly,van heusen,american eagle जिसे कामकाज शामिल है।

खबर के बाद इस स्टॉक में 15% की तूफानी तेजी दर्ज हो सकती है ,क्योंकि Aditya Birla fashion share कंपनी का स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 266 रुपए का, तो 52 वीक लो लेवल 184.40 रुपए का है।

कंपनी अपनी डी मर्ज की के तहत Aditya Birla fashion share के अगर निवेशकों के पास 1 स्टॉक होगा। तो अब आदित्य बिरला लाइफ स्टाइल ब्रांड के और 1 शेयर निवेशकों को ऐड किया जाएगा,मतलब शेयर मार्केट में ये शेयर अलग अलग लिस्ट हो जाएंगे।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

Leave a Comment

Join WhatsApp Group