अदानी समूह का पावर सेक्टर का Adani Power Share को लेकर दो बड़ी अपडेट आई है, पहली एचआर मैनेजमेंट में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं और साथ में कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं, स्टॉक ने पिछले 3 महीने में 50% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Adani Power Ltd
Adani Power Share कंपनी की जानकारी
अदानी पावर लिमिटेड यह अदानी ग्रुप की पावर सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी है, यह कंपनी थर्मल पावर प्रोड्यूस्ड करने में भारत की एक प्रमुख कंपनी भी मानी जाती है थर्मल पावर के इनके प्लांट महाराष्ट्र,गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में स्थित है तो सोलर पावर में कंपनी के गुजरात में प्लांट है,कंपनी वर्तमान में ISO 5001 से प्रमाणित है और यह बिजली का निर्माण के साथ उसकी सप्लाई करने का भी काम करती है।
तीसरी तिमाही के नतीजे
Adani Power Share कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 10,216.60 करोड़ के नेट सेल्स पर 2159.50 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है,अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 की बात करें तो, वहां पर कंपनी ने 7,635.49 करोड़ के नेट सेल्स पर 244.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, मतलब सालाना तौर पर कंपनी की ग्रोथ काफी अच्छी है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 71.75% की दर्ज है, तो Adani Power Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 32,806.35 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 1692.34 करोड़ की राशि भी उपलब्ध है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,09,238.94 करोड़ का,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 32.37% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 103.44% का दर्ज है।
कंपनी के एचआर मैनेजमेंट में बड़े बदलाव
अदानी पावर कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के एचआर मैनेजमेंट में बड़े स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं 1 अप्रैल 2024 के अदानी पावर के सीएफओ के पद के लिए दिलीप कुमार झा को चुना गया है, उनका कार्यकाल साल 2010 से अदानी ग्रुप से जुड़े हुए थे उन्हें यह पद अच्छे काम के तहत ये पद दिया गया है।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
हिडेनबर्ग रिपोर्ट जनवरी 2023 में आई थी वहां पर इस स्टॉक ने 132.55 रुपए का 52 वीक लो लेवल किया था लेकिन उसके बाद Adani Power Share कंपनी के लिए अच्छी सकारात्मक चीज होती गई वह धीरे-धीरे दिसंबर के अंतर आते-जाते यह स्टॉक ने 500 रुपए का आंकड़े को भी छूने में कामयाब हुआ है और साल 2024 में यह स्टॉक 580 रुपए को भी पार कर चुका है साल 1 साल में इस कंपनी 119% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 98% रिटर्न ,तो पिछले 3 महीने में कंपनी में 50% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE
50 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 2 बोनस शेयर देने की घोषणा
Rec Share को लेकर प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना 2024 के तहत आई पड़ी अपडेट