पेनी स्टॉक को मिला 36,40,00,000 का इंडोनेशिया से ऑर्डर,Aarvi Encon Share news hindi।

प्रोफेशनल सर्विसेज के विभाग में काम करने वाली Aarvi Encon Share कंपनी को इंडोनेशिया से 36,40,00,000 रुपए का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है साथ में यह कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग भी अच्छी है और यह एक पेनी स्टॉक है।

कंपनी की शुरुआत 3 दिसंबर 1987 में मुंबई में हुई है,यह कंपनी मैनपॉवर आउटसोर्सिंग सर्विसेज देने का काम करती है, तो उसमें कंपनी डेपुटेशन प्रोजेक्ट, मैनेजमेंट कंस्ट्रक्शन, सुपर विजन, जैसे कामकाज करती है तो कंपनी साथ में मेंटेनेंस और शटडाउन सर्विस देने का भी काम करती है, कंपनी गैस पावर, पीएनजी, रिफाइनरी, पेट्रोकेमिकल, पाइपलाइन,विंड पावर, सोलर पावर जैसे क्षेत्र के लिए कामकाज करती हुई नजर आती है।

कंपनी के वित्तीय स्थिति में कंपनी का कुल मार्केट कैप 198.48 करोड़ का है तो Aarvi Encon Share कंपनी के ऊपर 3.40 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 73.54% की दर्ज है, जो काफी अच्छा साथ में कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.49% का दर्ज है।

कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा शेयर मार्केट को जानकारी दी है कि Aarvi Encon Share कंपनी को इंडोनेशिया से 36,40,00,000 रुपए का जो आर्डर प्राप्त हुआ है, यह आर्डर कंपनी को सप्लाई मैनपॉवर सर्विस करने के लिए मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग कंपनी की तरफ को आर्डर प्राप्त हुआ है।

Aarvi Encon Share ने कंपनी का 52 वीक हाई लेवल 183.90 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 113 रुपए का दर्ज है, तो पिछले 3 साल का कंपनी का सीएजीआर रिटर्न 42.9% का दर्ज है, तो साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 55.06% का दर्ज है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

पहली बार स्टॉक का एक साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group