आईटी सेक्टर सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सर्विस देने वाली DRC Systems Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर देने की घोषणा की है, यह स्टॉक मार्केट में 60 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और साथ में कंपनी में पिछले 1 साल में 110% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
DRC Systems India Ltd
DRC Systems Share कंपनी की जानकारी
डीआरसी सिस्टम इंडिया लिमिटेड यह आईटी बिजनेस सॉल्यूशन करने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्तर पर काम करने वाली कंपनी है, अगर कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी कंसल्टेंसी डिस्कवरी, वर्कशॉप डेडिकेट डेवलपर्स, डिजाइन डेवलपमेंट में कंपनी वेब डेवलपमेंट, मोबाइल एप डेवलपमेंट, कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम, डिजिटल कॉमर्स,भविष्य में इन साइड में कंपनी डाटा एनालिटिकल, A1 auto motion पर भी काम करती है।
कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में DRC Systems Share कंपनी के पास 2.07 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 287.01 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 22.44% की दर्ज है, तो कंपनी का ROE 22.34% का तो ROCE 23.45% का वर्तमान में दर्ज है।
कंपनी पिछले 1 साल में 108% के रिटर्न
कंपनी लॉन्ग टर्म में को निराशा ही किया है क्योंकि DRC Systems Share कंपनी ने पिछले 5 साल में 13% की गिरावट तो पिछले 3 साल में 21% की गिरावट लेकिन पिछले 1 साल से कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है जिसके तहत कंपनी पिछले 1 साल में 108% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 67% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
1 स्टॉक पर 2 बोनस शेयर देने की घोषणा
DRC Systems Share ने कंपनी ने अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 1 स्टॉक पर 2 बोनस शेयर देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 27 फरवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 27 फरवरी 2024 की है, शेयर बाजार में यह स्टॉक 60 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 70.10 रुपए का,तो 52 वीक लो लेवल 27.15 रुपए का वर्तमान में दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर
इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा
कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर
Suzlon energy share ने हासिल की और एक उपलब्धि,15 मार्च 2024 से होगा लागू
टाटा कंपनी से ₹110 के नीचे स्टॉक को मिला 104 करोड़ का ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।Categoriesट्रेंडिंग न्यूज़