इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली Patel Engineering Share को तेलंगाना से 525 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है साथ में इस कंपनी में विजय केडिया जी का भी बड़ा निवेश है और पिछले एक साल में स्टॉक में 411.6% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Patel Engineering Ltd
Patel Engineering Share कंपनी के बारे में,
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी की शुरुआत 1949 में हुई है, कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी इंजीनियरिंग सर्विस में डिजाइन कंस्ट्रक्शन के साथ कंपनी पावर प्रोजेक्ट, हाइड्रोलिक प्रोजेक्ट, कमर्शियल बिल्डिंग, इंडस्ट्रियल कंपलेक्स, dams, टनल, अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर्स, स्टील कंकरीट, ब्रिज मरीन वर्क पर कंपनी काम करती है, कंपनी के पास 75 dam और 30 हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट के साथ 30 माइक्रो टनल्स प्रोजेक्ट बनाने का एक तगड़ा अनुभव है।
कंपनी ने पिछले 1 साल में 411% के रिटर्न
कंपनी में रिटर्न के मामले निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं, क्योंकि Patel Engineering Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 411% के रिटर्न,तो पिछले 6 महीने में 24% रिटर्न,तो पिछले तीन साल में 80% के रिटर्न, तो पिछले 5 साल में 32% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
शेयर बाजार स्टॉक की स्थिति
Patel Engineering Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 5,481.08 करोड़ का है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 39.41% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 1,542.18 करोड़ का है, तो कंपनी के पास 170.56 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी के सेल्स ग्रोथ 15.04% के दर्ज है।
विजय केड़िया के निवेश के जानकारी
विजय केड़िया जो भारत के एक सफल निवशेक है, उन्होंने पटेल इंजीनियरिंग में मार्च 2023 में 1.29% की हिस्सेदारी खरीदी थी, फिर आगे जाकर जून 2023 में हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए 1.68% कर दी थी, फिर वही से अच्छी तरह से होल्ड करते हुए अब इसके वर्तमान की वैल्यू 92.11 करोड़ की है,विजय केडिया जिनकी टोटल नेट वर्थ 1413.90 करोड़ की है और उनके पोर्टफोलियो में 14 स्टॉक का है।
तेलंगाना से 525 करोड़ का ऑर्डर
वर्तमान में यह स्टॉक 70 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 79 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 13.15 रुपए का दर्ज है,Patel Engineering Share कंपनी के मिले जानकारी के अनुसार कंपनी को तेलंगाना से 525.36 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है और इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा दी है कंपनी को यह आर्डर कार्ड डिपार्टमेंट गवर्नमेंट ऑफ़ तेलंगाना से प्राप्त हुआ है,साथ में ये काम 24 महिने में पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
25 रुपए के नीचे पैनी स्टॉक को मिला 40,00,00,000 का नया ऑर्डर
इंडियन नेवी का 2,167 करोड़ का आर्डर स्टॉक को 200 के पार करेगा
कर्ज मुक्त आईटी कंपनी को मिला 300 मिलियन डॉलर का ऑर्डर
Suzlon energy share ने हासिल की और एक उपलब्धि,15 मार्च 2024 से होगा लागू
टाटा कंपनी से ₹110 के नीचे स्टॉक को मिला 104 करोड़ का ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।