Oil India Share को 2 ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट,पिछले 1 साल में 101% रिटर्न।

एशिया की सबसे पुरानी और बड़ी ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी Oil India Share को दो ब्रोकरेज फर्म ने 25% से 30% के टारगेट दिए हैं और साथ में इस कंपनी में पिछले 1 साल में निवेशकों को 101% के रिटर्न भी दिए और साथ में कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किए हैं।

Oil India Ltd

Oil India Share कंपनी की जानकारी

कंपनी को 18 फरवरी 1959 में ऑयल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर शुरू किया गया था, यह कंपनी भारत के नवरत्न कंपनियों में शामिल है, तो यह कंपनी एशिया की पुरानी और बिगेस्ट ऑयल एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करने वाली कंपनी है, जिसके अंतर्गत कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कंपनी ऑयल एक्सप्लोरेशन ,डेवलपमेंट प्रोडक्शन का काम करती है, तो उसमें क्रूड ऑयल, नेचुरल गैस, ट्रांसपोर्टेशन और क्रूड ऑयल प्रोडक्शन के साथ एलपीजी और ऑयल का भी कंपनी कामकाज करती है।

oil india share price target

कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.66%

कंपनी का कुल मार्केट कैप 60,607.41 करोड़ का है, तो Oil India Share कंपनी के ऊपर 11,161.33 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी के पास 1351.15 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 56.66% की दर्ज है, तो कंपनी का ROE 21.20% का तो ROCE 22.01% का दर्ज है।

पिछले 6 महीने में 71% के रिटर्न

कंपनी ने कुछ सालों से निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए हैं, Oil India Share कंपनी ने पिछले 1 साल में 101% की रिटर्न,पिछले 6 महीने में 71% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 58% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए और साथ में कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 38.13% का दर्ज है।

क्वार्टर 3 के रिजल्ट

Oil India Share कंपनी ने अपने क्वार्टर 3 के रिजल्ट में 5815.02 करोड़ के नेट सेल्स पर 1584.28 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया है, अगर हम दूसरे तिमाही में जाए तो सितंबर 2023 में पेश हुए थे, वहां पर कंपनी ने 5,913.31 के नेट सेल्स पर कंपनी ने 325.31 करोड़ का नेट प्रॉफिट हासिल किया था।

2 ब्रोकरेज फर्म से 30% रिटर्न के टारगेट

कंपनी का प्रोडक्शन आउटलुक मजबूत हुआ है और साथ में Oil India Share कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे भी अच्छे पेश किया जिसके तहत मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फर्म इसे बुलिश के टारगेट देते हुए 685 रुपए प्रति शेयर का टारगेट दिया है, जो वर्तमान प्राइस से 30% का दमदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दे सकता है और साथ में CLSA इससे Bye की रेटिंग देते हैं, वह 575 रुपए प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

Read more

Suzlon energy share के मैनेजमेंट को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट

सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

Bel Share को लेकर आई है सबसे बड़ी अपडेट

5 रुपए का स्टॉक का 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर की घोषणा

शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।

Leave a Comment

Join WhatsApp Group