टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज में काम करने वाली कंपनी Siyaram Silk Share ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में कंपनी में क्वार्टर 3 के रिजल्ट भी पेश किया है और इसमें विजय केडिया जी का भी कंपनी में भी बढ़ी हिस्सेदारी वर्तमान में मौजूद है, कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.44% की दर्ज है।
Siyaram Silk Mills Ltd
Siyaram Silk Share कंपनी के बारे में,
भारत में फैब्रिक्स प्रोड्यूस करने में भारत की एक लीडिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1978 में हुई है, कंपनी के पास लेटेस्ट मशीनरी के साथ कंपनी के पास इको फ्रेंडली प्लांट भी है, प्लांट के क्षेत्र तारापुर,दमन और मुंबई में है, तो कंपनी हर महीने में 4 मिलियन मीटर्स फैब्रिक का प्रोडक्शन करती है, कंपनी के अगर हम मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी यार्न ,फैब्रिक, रेडी वेयर गवर्नमेंट जैसे प्रोडक्ट बनाने का काम करती है और साथ में कंपनी होम टैक्सटाइल पर भी काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
वर्तमान में कंपनी की स्थिति अच्छी मानी जाएगी क्योंकि कंपनी के ऊपर 149.62 करोड़ का कर्ज है, और उसके साथ कंपनी के पास 4.71 करोड़ की फ्री कैश मौजूद है, कंपनी का कुल मार्केट कैप 2341.55 करोड़ का है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 67.44% की दर्ज है, तो कंपनी का ROE 24.23% का,तो ROCE 28.80% का दर्ज है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
कंपनी के पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 52% का दर्ज है, तो साथ में Siyaram Silk Share कंपनी में पिछले 5 साल में 8% के रिटर्न, तो पिछले 3 साल में 38% रिटर्न ,तो पिछले 1 साल में कंपनी में केवल 5% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
क्वार्टर 3 के रिजल्ट साधारण
Siyaram Silk Share कंपनी में अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2023 के जो क्वार्टर 3 के रिजल्ट आए थे, उसमें कंपनी ने 501.85 करोड़ के नेट सेल्स पर 44.27 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, लेकिन कंपनी के जो दिसंबर 2022 में कंपनी ने 501.11 करोड़ के नेट सेल्स को 51.99 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
कंपनी का 150% डिविडेंड देने की घोषणा
कंपनी में इस साल 2023 में तीन बार डिविडेंड दिया था, उसमें फरवरी 2023 में ₹3 प्रति शेयर डिविडेंड, उसके बाद जुलाई 2023 में 4 प्रति शेयर डिविडेंड फिर उसके बाद नवंबर 2023 में Siyaram Silk Share कंपनी 4 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था और अब कंपनी ने 3 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी जो एक्स डेट स्टेट है, वह 16 फरवरी 2024 की रखी गई और साथ में कंपनी की जो रिकॉर्ड डेट है, वह 19 फरवरी 2024 की तय की गई है।
विजय केडिया और सुनील सिंघानिया का निवेश
भारतीय बाजार के दो सफल निवशेक विजय केडिया और सुनील सिंघानिया का इस कंपनी में बड़ा निवेश है विजय केडिया की ने अपनी 1.11% की हिस्सेदारी खरीदी है और इसकी वर्तमान में वैल्यू 26.6 करोड़ की है, तो सुनील सिंघानिया ने 1.79% की हिस्सेदारी खरीदी है और उसकी भी वर्तमान वैल्यू 41.88 करोड़ की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
Suzlon energy share के मैनेजमेंट को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट
सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
Bel Share को लेकर आई है सबसे बड़ी अपडेट
5 रुपए का स्टॉक का 5 शेयर पर 1 बोनस शेयर की घोषणा
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।