भारत में टू व्हीलर और स्कूटर का मैन्युफैक्चर करने वाली प्रमुख Hero Motocorp Share कंपनी ने अपने निवेशकों को एक साथ दो बड़े डिविडेंड देने की घोषणा की है, साथ में कंपनी ने क्वार्टर 3 के नतीजे भी शानदार पेश किए हैं और इस कंपनी में निवेशकों को पिछले 3 महीने में 60% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Hero MotoCorp Ltd
Hero Motocorp Share कंपनी की जानकारी
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड यह दुनिया की मोटरसाइकिल और स्कूटर की मैन्युफैक्चर करने की एक बड़ी कंपनी है, जिसका हेड क्वार्टर ऑफिस न्यू दिल्ली में स्थित है, कंपनी के जो गाड़ियां हैं वह भारत सहित अन्य देशों में भी बिक्री किए जाते हैं तो उसमें बांग्लादेश ,कोलंबिया, जर्मनी ऑस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस जैसे देश में शामिल है और साथ में अगर कंपनी के हम मुख्य गाड़ियों के मॉडल की जानकारी ले तो उसमें पैशन प्रो,स्प्लेंडर आई स्मार्ट, स्प्लेंडर बीएस6,ग्लैमर, एचपी डीलक्स, सुपर स्प्लेंडर, एक्ट्रीम 160R जैसे मॉडल शामिल है।
शेयर बाजार में स्टॉक की स्थिति
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में Hero Motocorp Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 34.76% की दर्ज है, तो कंपनी के पास 345.50 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, कंपनी का ROE 17.95% का, तो ROCE 23.97% का दर्ज है,तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 98,138.58 करोड़ का वर्तमान में दर्ज है।
पिछले 1 साल में 91% के रिटर्न
Hero Motocorp Share कंपनी ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 11% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो साथ में कंपनी ने पिछले 3 साल में 11.5% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 91% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में कंपनी में 64% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
क्वार्टर 3 के रिजल्ट में काफी अच्छी बढ़त
कंपनी में क्वार्टर 3 के रिजल्ट में 9723.73 करोड़ के नेट सेल्स पर 1073.38 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 का डाटा डेट देखें,तो वहां पर Hero Motocorp Share कंपनी ने 8030.98 करोड़ के नेट सेल्स पर 711.06 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था, मतलब वर्तमान में कंपनी ने अपने क्वार्टर 3 के रिजल्ट में काफी अच्छी बढ़त हासिल की है।
कंपनी का एकसाथ दो बड़े डिविडेंड
साल 2023 के पूरे साल में Hero Motocorp Share कंपनी ने दो बार डिविडेंड दिया था, उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में 65 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जुलाई 2023 में कंपनी ने 35 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के लिए एक साथ दो डिविडेंड देने की घोषणा की है, उसमें से पहले डिविडेंड 75 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड है जो इंटेरिम के तौर पर दिया जाएगा, इसकी जो एक्स डेट है, वह 21 फरवरी 2024 की है, तो दूसरा डिविडेंड स्पेशल के रूप में 25 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा है,उसमें भी कंपनी की एक्स डेट 21 फरवरी 2024 की है, साथ में दोनों का रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 की है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर
सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी को मिला 547 करोड़ का नया ऑर्डर
cochin shipyard share के एकसाथ 3 नए अपडेट
सुजलॉन एनर्जी कंपनी की प्रतिस्पर्धी कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर
शेयर प्राइस टारगेट, ट्रेंडिंग न्यूज़, डिविडेंड, बोनस की सबसे पहले न्यूज़ पाने के लिए फ्री में ऊपर दिये व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वॉइन करें।