रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की विंड टरबाइन निर्माण और उसका मैन्युफैक्चर करने वाली Inox wind share कंपनी जो सुजलॉन एनर्जी कंपनी के प्रतिस्पर्धी कंपनी है,उसको CESC के तहत एक बड़े समझौते के तहत आर्डर मिला है, इस स्टॉक में पिछले 1 साल में निवेशक हो 476% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Inox Wind Ltd
Inox wind share कंपनी के बारे में,
इनॉक्स विंड लिमिटेड कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2009 को हुई है यह कंपनी का मुख्य कामकाज की बात करें तो कंपनी विंड पावर सॉल्यूशन के साथ उसका मैन्युफैक्चर करने का काम करती है कंपनी विंड जनरेटर,hubs, रोटर ब्लेड, नासेल्स,टावर्स सेट का मैन्युफैक्चर के साथ कंपनी विंड पावर प्रोजेक्ट पर भी कंपनी काम करती है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 18,155.33% का दर्ज है, तो Inox wind share कंपनी के प्रमोटर्स के होल्डिंग 52.87% की दर्ज है तो कंपनी के पास 144.84 करोड़ की फ्री कैश भी मौजूद है, लेकिन कंपनी के ऊपर 1453.93 करोड़ का कर्ज भी है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 12.56% के दर्ज है।
CESC के तहत एक बड़े समझौते के तहत आर्डर मिला है
Inox wind share कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी लिए जारी किया है कि कंपनी को अगले तीन या चार साल के लिए CESC के साथ 1500 मेगा वाट बिजली उत्पादन करने का एक बड़ा समझौता, इन दो कंपनियों के साथ हुआ है जिसके तहत माना जा रहा है कि यह भारत का सबसे बड़ा विंड प्रोजेक्ट है,स्टॉक का 52 वीक हाई लेवल 546 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 90 रुपए का दर्ज है, तो जनवरी 2023 में यह स्टॉक 90 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा था और वर्तमान में इस कंपनी ने अपने लाइफटाइम 578 रुपए के हाई लेवल को भी अब टच किया है।
पिछले रिटर्न की जानकारी
निवेश करने वाले लोगों के लिए रिटर्न के मामले में एक बंपर कमाई करने वाला स्टॉक साबित हुआ है,क्योंकि Inox wind share कंपनी ने पिछले 5 साल में 51% रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 101% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में कंपनी ने ₹476% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर