इंजीनियरिंग के क्षेत्र में काम करने वाली Rites Share कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की घोषणा की है, यह स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 3,396.66 करोड़ की भी फ्री कैश भी मौजूद है,साल 2023 में इस स्टॉक में निवेशकों को चार डिविडेंड दिया था और पिछले 6 महीने में इस कंपनी ने 60% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Rites Ltd
Rites Share कंपनी की जानकारी
कंपनी को 1974 में स्थापित किया गया है यह कंपनी इंजीनियरिंग मैनेजमेंट करने वाली एक प्रमुख कंपनी है, यह कंपनी ISO 9001:2015 से प्रमाणित भी है, कंपनी के अगर हम सेक्टर कामकाज की बात करें तो कंपनी एयरपोर्ट,आर्किटेक्चर प्लैनिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मैटेरियल सिस्टम मैनेजमेंट, रेलवे इक्विपमेंट सर्विस, पोर्ट एंड वॉटर रिसोर्सेस, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, रोलिंग स्टॉक डिजाइन, सिग्नल एंड टेलीकॉम, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी काम करती है,कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित 55 अन्य देशों में भी किया है तो उसमें अधिकतर एशिया अफ्रीका और अमेरिका के देश शामिल है।
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त
कंपनी का वर्तमान का कुल मार्केट कैप 19,128.03 करोड़ का है, तो Rites Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 72.2% की दर्ज है, तो कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने के साथ कंपनी के पास 3,396.66 करोड़ की फ्री कैश भी उपलब्ध है, कंपनी का ROE 21% का,तो ROCE 29% का दर्ज है।
पिछले 6 महीने में कंपनी ने 60% के रिटर्न
रिटर्न के मामले में निवेशकों के लिए यह स्टॉक अच्छा स्टॉक साबित हुआ है, क्योंकि इसने पिछले 5 साल में 33% की रिटर्न,तो पिछले 3 साल में 43% के रिटर्न, तो पिछले 1 साल में 130% रिटर्न्स ,तो पिछले 6 महीने में Rites Share कंपनी ने 60% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
Q 3 रिजल्ट
स्टॉक ने Q 3 रिजल्ट में 652.88 करोड़ के नेट सेल्स पर 118.57 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, अगर हम दुसरे तिमाही में जो सितंबर 2023 में पेश किए गए थे वहां पर कंपनी को 549.27 करोड़ के नेट सेल्स पर 116.59 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ है।
साल 2023 में चार बार डिविडेंड
साल 2024 में स्टॉक ने निवेशकों को चार बार डिविडेंड दिया था, उसमें पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में ₹6 डिविडेंड दिया था, उसके बाद अगस्त 2023 में ₹3.75 का डिविडेंड फिर सितंबर 2023 में ₹6 प्रति शेयर डिविडेंड, फिर नवंबर 2023 में कंपनी ने ₹4.50 के प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब Rites Share कंपनी ने 4.75 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा की है और इसकी एक्स डेट 9 फरवरी 2024 के रखी गई है,तो रिकॉर्ड डेट भी 9 फरवरी 2024 की ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
5 रुपए के स्टॉक को महाराष्ट्र सरकार का सोलर प्रोजेक्ट के लिए 150 करोड़ का ऑर्डर