इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली Kec International share कंपनी को 1566 करोड़ का बड़ा ऑर्डर प्राप्त हुआ है,इसे पहले 21 नवंबर 2023 को कंपनी के जानकारी दी थी कि कंपनी को 1005 करोड़ का भी ऑर्डर हासिल हुआ था।
KEC International Ltd
Kec International share कंपनी की जानकारी
कंपनी आरपीजी ग्रुप का एक प्रमुख हिस्सा है जिसका हेडक्वार्टर ऑफिस महाराष्ट्र मुंबई में स्थित है, तो कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो कंपनी पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के साथ केबल,रेलवे, सोलर, सिविल बिजनेस ,स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी कंपनी काम करती है कंपनी के अपने बिजनेस का विस्तार भारत सहित दुबई ब्राजील और मैक्सिको तक देश तक करने में कंपनी कामयाब हुई है।
कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 51.88%
स्टॉक बाजार में इसकी वर्तमान का प्रदर्शन देखें तो Kec International share कंपनी का कुल मार्केट कैप 15,217.06 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर जो कर्ज है,वह 2,722.49 करोड़ का है और साथ में कंपनी के पास 180.65 करोड़ की राशि फ्री में उपलब्ध दी है कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 51.88% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 22.59% की,तो कंपनी का डिविडेंड 0.51% का दर्ज है।
पिछले 1 साल में 24% के रिटर्न
साल 2023 में कंपनी ने 747 रुपए का अपना लाइफटाइम हाई बनाया था लेकिन वहां से Kec International share कंपनी में भारी गिरावट दर्ज भी हुई है और अब शेयर वर्तमान में वापस अच्छा ग्रोथ भी कर रहा है कंपनी ने पिछले 6 महीने में 5% के रिटर्न, पिछले 1 साल में 24% के रिटर्न, तो पिछले तीन साल में कंपनी ने 16% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
स्टॉक को मिला 1,566 करोड़ का नया ऑर्डर
अपने एक्सचेंज से फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को ट्रांसमिशन और डिसटीब्यूशन बिजनेस के क्षेत्र में भारत सहित अमेरिका में जो सिविल के प्रोजेक्ट मिले हैं उनकी राशि 1,566 करोड़ की है कंपनी ने इससे पहले नवंबर 2023 में भी कंपनी को 1005 करोड़ के जो आर्डर मिले थे वह यूरोप और अमेरिका के तहत ट्रांसमिशन लाइन करने के लिए यह सप्लाई के आर्डर कंपनी को मिले थे।
दूसरे तिमाही के नतीजे साधारण
Kec International share कंपनी ने जो सितंबर 2023 में अपने दूसरे तिमाही के नतीजे पेश किए थे वहां पर कंपनी को जो मुनाफा था वह उसमें कमी आई थी जिसके कारण यह स्टॉक में कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की थी लेकिन आने वाले समय में कंपनी अपने तीसरी तिमाही में अगर अच्छे आंकड़े पेश करती है, तो यह स्टॉक में अधिक ग्रोथ नजर आ सकती है, वर्तमान में यह स्टॉक ₹600 पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 747 रुपए का तो 52 वीक लो लेवल 435 रुपए का दर्ज है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE-उत्तराखंड से मिले Vishnu Prakash Share को लगातार दो बड़े ऑर्डर
Exide Share Price Target 2024,2025,2026,2030
दिसंबर के अंत में मिले बड़े ऑर्डर suzlon energy share ने पकड़ी रफ्तार