होटल रिसोर्ट और रेस्टोरेंट सेक्टर में काम करने वाली Advani Hotels Share कंपनी ने अपने निवेशकों को बंपर न्यूज़ दी है, कंपनी ने डिविडेंड के साथ बोनस शेयर की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस कंपनी में राधा किशन दमानी का भी बहुत बड़ा हिस्सेदारी है, साथ में इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 60% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
Advani Hotels & Resorts (India) Ltd
Advani Hotels Share कंपनी का कामकाज
आडवाणी होटल एंड रिजॉर्ट इंडिया लिमिटेड को 13 मार्च 1987 में स्थापित किया गया है, इसके फाउंडर सुंदर जी आडवाणी ने इसे स्थापित किया गया था ,कंपनी के वर्तमान के होटल बिजनेस की बात करें तो कंपनी का caravela Beach Resort जो गोवा में स्थित है, वहां पर फाइव स्टार डीलक्स रिजॉर्ट है वहां पर यह होटल 24 एकड़ में फैला हुआ है और इसके अंदर गोल्फ, आयुर्वेद सेंटर, लैंडस्केप स्विमिंग पूल जैसे इत्यादि फाइव स्टार फैसेलिटीज अवेलेबल है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 709.47 करोड़ का है, तो Advani Hotels Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 50.25% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 0.92 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 3.60 करोड़ की राशि मौजूद भी है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 2.24% का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 92.17% की तो प्रॉफिट ग्रोथ 339.53% का है।
पिछले 1 साल में कंपनी ने 92% रिटर्न
कंपनी निवेशकों को लगातार अच्छे रिटर्न देने में कामयाब हुई है, क्योंकि Advani Hotels Share कंपनी में पिछले 5 साल में 15% की रिटर्न, तो पिछले तीन साल में 45% की रिटर्न, तो पिछले 1 साल में कंपनी ने 92% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं और साथ में पिछले 6 महीने में 60% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं।
राधा किशन दमानी की निवेश की जानकारी
राधा किशन दमानी जिनकी वर्तमान में टोटल नेटवर्थ 1,71,565.19 करोड़ की है, उन्होंने दिसंबर 2022 में आडवाणी होटल्स शेयर में 4.18% की हिस्सेदारी खरीदी थी और उसे लगातार 1 साल में होल्ड भी करके रखी है, इसके तहत इसकी वर्तमान की प्राइस 29.63 करोड़ की है।
कंपनी की डिविडेंड के साथ बोनस शेयर की भी घोषणा
Advani Hotels Share ने साल 2023 में स्टॉक ने 1.40 रुपए का डिविडेंड मई 2023 में दिया था, उसके बाद अब साल 2024 के लिए कंपनी में प्रति शेयर 2 रुपए का डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और इसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह 9 फरवरी 2023 की रखी गई है और साथ में कंपनी ने अब बोनस शेयर की भी बोर्ड मीटिंग में मंजूरी मिल गई है, मिलने वाला बोनस 1 स्टॉक के बदले 1 स्टॉक दिया जाएगा, मतलब इसका रेशों 1:1 का रखा गया है, लेकिन कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान बोर्ड मीटिंग में नहीं किया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
120 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर देने की घोषणा
40 रुपए के नीचे स्टॉक को RBI की मंजूरी,स्टॉक में लग सकते हैं अब पंख
Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न