भारत में पावर जेनरेशन और डिस्ट्रीब्यूशन करने वाली भारत की मिनिरत्न में शामिल SJVN Share कंपनी को गुजरात सरकार से वर्तमान में बड़ा ऑर्डर मिला है साथ में साल 2024 में भी इस कंपनी को लगातार बड़े ऑर्डर भी मिल रहे हैं यह स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 111% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।
SJVN Ltd
SJVN Share कंपनी का कामकाज
कंपनी को 24 में 1988 में पावर मिनिस्टर द्वारा इसे स्थापित किया गया था असल में यह हिमाचल प्रदेश सरकार और भारत सरकार के तहत इसे शुरू किया गया था, वर्तमान में कंपनी के कामकाज की बात करें तो कंपनी सोलर पावर, विंड पावर, हाइड्रो पावर, थर्मल पावर, ट्रांसमिशन जैसे कामकाज करती है, कंपनी के जो पावर के प्रोजेक्ट है वह असल में हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भूटान और नेपाल देश तक है।
कंपनी ने निवेशकों को 246% के शानदार रिटर्न
साल 2023 में निवेशकों को स्टॉक ने अच्छे रिटर्न दिए हैं, क्योंकि जनवरी-फरवरी के महीने में यह स्टॉक लगातार 30 रुपए और ₹35 पर ट्रेड कर रहा था,लेकिन वहां से कंपनी में अच्छी खासी ग्रोथ करते हुए,SJVN Share कंपनी ने दिसंबर के महीने में ₹90 का अपना 52 वीक हाई लेवल भी बनाया था, इस दौरान कंपनी ने निवेशकों को 246% के शानदार रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में 111% रिटर्न ,तो पिछले 3 महीने में 63% के रिटर्न स्टॉक में प्राप्त करके दिए हैं, अगर हम लॉन्ग टर्म में देखे तो कंपनी ने पिछले 5 साल में 35% के रिटर्न ,तो पिछले 3 साल में 67% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
कंपनी के पास 3,030.25 करोड़ की फ्री कैश
वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 45,762.46 करोड़ का है, तो SJVN Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 81.85% की दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21.20% के,तो प्रॉफिट ग्रोथ 39.48% का दर्ज है, कंपनी के पास 3,030.25 करोड़ की फ्री कैश मौजूद है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 7,140.13 करोड़ का कर्ज भी है, कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.52% का है।
साल 2024 में मिल रहे है बढ़े ऑर्डर
SJVN Share कंपनी को साल 2024 में लगातार अच्छे और बड़े आर्डर मिल रहे हैं, 5 जनवरी 2024 को उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन की तरफ से 200 मेगा वाट सोलर का आर्डर प्राप्त हुआ था ,फिर उसके बाद कंपनी को 25 जनवरी 2024 को नोएडा से 360 मेगा वाट सोलर प्रोजेक्ट का आर्डर मिला था और अब गुजरात सरकार की तरफ से 100 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्ट का आर्डर कंपनी को प्राप्त हुआ है यह आर्डर गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से यह आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
Read more
120 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर देने की घोषणा
40 रुपए के नीचे स्टॉक को RBI की मंजूरी,स्टॉक में लग सकते हैं अब पंख
Zomato Share Price Target 2024 में क्या होंगे! साल 2023 में 190% का शानदार रिटर्न