कर्ज मुक्त कंपनी के 12 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा, साल 2023 में भी दिया था 2 बार डिविडेंड,Mahanagar Gas Share dividend news।

गैस ट्रांसमिशन और मार्केटिंग का बिजनेस करने वाली Mahanagar Gas Share कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे के साथ निवेशकों को ₹12 डिविडेंड देने की घोषणा भी कर दी गई है और साथ में स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी है।

Mahanagar Gas Ltd

Mahanagar Gas Share कंपनी की जानकारी

महानगर गैस लिमिटेड यह भारत की नेचुरल गैस डिसटीब्यूशन में एक लीडिंग कंपनी है, जिसकी शुरुआत 8 में 1995 में हुई है इस कंपनी का कार्य क्षेत्र मुंबई और रायगढ़ जिला है, अगर इनके कामकाज की बात करें तो कंपनी डोमेस्टिक पीएनजी, कमर्शियल पीएनजी, सीएनजी और इंडस्ट्रियल पीएनजी का कंपनी कामकाज संभालती है।

Mahanagar Gas Share dividend news

कंपनी पूरी तरह से कर्ज मुक्त है

कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी मानी जाएगी, क्योंकि Mahanagar Gas Share कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है, साथ में कंपनी के सेल्स ग्रोथ 76% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 32% का, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 32.5% की है, तो कंपनी के पास 227.87 करोड़ की राशि उपलब्ध भी है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 12963.10 करोड़ का है।

तीसरी तिमाही के नतीजे

कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे में 1,723.77 करोड़ के नेट सेल्स पर 317.18 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, पिछले साल दिसंबर 2022 की बात करें तो वहां पर Mahanagar Gas Share कंपनी ने 1838.44 करोड़ के नेट सेल्स पर 172.07 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।

कंपनी के 12 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा

Mahanagar Gas Share ने साल 2023 में स्टॉक में दो बार डिविडेंड दिया था पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में ₹10 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, उसके बाद अगस्त 2023 में 16 रुपए प्रति शेयर फाइनल के स्वरूप में डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के लिए भी कंपनी ने डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और उसके राशि कंपनी ने प्रति शेयर 12 रुपए की रखी गई है और इसकी एक्स डेट है वह कंपनी ने 5 फरवरी 2024 की रखी गई है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर

Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर

साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा

मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group