आईटी और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में सर्विस देने वाली Coforge Share कंपनी ने अपने निवेशकों को साल 2024 के लिए 19 प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा कर दी गई और साथ में तीसरी तिमाही के नतीजे भी पेश किए हैं,साल 2023 में स्टॉक ने 4 बार डिविडेंड दिया था और उसकी राशि 19 रुपए प्रति शेयर ही रखी गई थी।
Coforge Ltd
Coforge Share कंपनी की जानकारी
कंपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आईटी सॉल्यूशन के लिए एक लीडिंग कंपनी मानी जाती है,इनके अगर कामकाज की बात करें तो यह कंपनी एप्लीकेशन सर्विस, बिजनेस प्रोसेस सर्विस, क्लाउड सर्विस डाटा,एनालिटिक डिजिटल प्रक्रिया, ट्रांसपोर्टेशन डिजिटल सर्विस साइबर सिक्योरिटी और इंटेलीजेंट ऑटोमेशन का कामकाज करती है उनके जो काम है वह फाइनेंशियल, इंश्योरेंस, ट्रैवल,ट्रांसपोर्टेशन और लॉजिस्टिक के साथ मैन्युफैक्चर करने वाले कंपनियों से काम मिलता है।
स्टॉक की वर्तमान स्थिति
कंपनी का कुल मार्केट कैप 38,801.53 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 338.20 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 0% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 1.02% का है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 27.69% का, तो प्रॉफिट ग्रोथ 13.65% का दर्ज है।
पूरे साल में स्टॉक ने 44% के रिटर्न
साल 2023 के पूरे साल में स्टॉक ने 44% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, साल 2023 में स्टॉक में ₹3564.75 का 52 वीक लो लेवल, तो 52 वीक हाई लेवल 6790 रुपए का भी बनाया था, इस स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 30% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 25% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
तीसरी तिमाही के नतीजे शानदार
दिसंबर 2023 तक कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किया तो वहां पर कंपनी ने 1,264.60 करोड़ के नेट सेल्स पर 410 करोड़ का शानदार मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले तिमाही से कहीं बेहतर है, क्योंकि दिसंबर 2022 में Coforge Share कंपनी में 1088 करोड़ के नेट सेल्स पर 239.70 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था,अगर हम सितंबर 2023 में देखे तो वहां पर कंपनी 1219.20 करोड़ के नेट सेल्स पर 76.70 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
2024 में 19 रुपए डिविडेंड की घोषणा
Coforge Share कंपनी ने अपने एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी ने अपनी निवेशकों को 2024 के लिए 19 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है और उसकी जो रिकॉर्ड डेट है वह 5 फरवरी 2024 की रखी गई है गौर करने वाली बात है कि साल 2023 में कंपनी ने 4 बार डिविडेंड था।
2023 में 4 बार डिविडेंड
अपने निवेशकों Coforge Share ने साल 2023 में 4 बार डिविडेंड दिया था और मिलने वाली डिविडेंड की राशि 19 रुपए प्रति शेयर रखी गई थी तो उसमें फरवरी 2023 में पहला डिविडेंड 19 रुपए का दिया था, उसके बाद मई 2023 में 19 रुपए का डिविडेंड, फिर अगस्त 2023 में 19 रुपए का डिविडेंड, फिर नवंबर 2023 में 19 रुपए का ही डिविडेंड दिया था मतलब लगातार चार बार 19 रुपए का डिविडेंड स्टॉक ने दिया।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर
Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर
साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा