डायमंड टूल्स का बिजनेस करने वाली कर्ज मुक्त Wendt India Share कंपनी ने अपने निवेशक को 30 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा की है और साथ में साल 2023 में इस स्टॉक ने निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था उसकी कुल राशि 80 रुपए हो रही है मतलब इस स्टॉक ने काफी अच्छा डिविडेंड दिया है।
Wendt (India) Ltd
Wendt India Share कंपनी का कामकाज
कंपनी को 1983 में मुरुगप्पा ग्रुप और Wendt ग्रुप द्वारा स्थापित किया गया है यह कंपनी भारत की डायमंड और सीबीएन प्रोडक्ट की एक लीडिंग कंपनी है,कंपनी के जो प्रोडक्ट हैं वह ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री, ग्लास इंडस्टरीज, री फैक्ट्री इंडस्ट्रीज, सेरेमिक इंडस्टरीज, स्टील प्लांट में उपयोग किया जाता है।
2023 में स्टॉक ने निवेशकों को 60% का रिटर्न
साल 2023 में स्टॉक ने निवेशकों को 60% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं जनवरी 2023 में यह स्टॉक 8105 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद अच्छी खासी तेजी दिखाते हुए यह स्टॉक 6 महिने में 15900 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, मतलब स्टॉक अच्छे रिटर्न निवेशक को प्राप्त करके दिए हैं।
प्रमोटर्स की होल्डिंग 75%
कंपनी वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और साथ में Wendt India Share कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 75% की दर्ज है और कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.58% का है, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 2,749 करोड़ का,तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 21% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 48% का दर्ज है।
तीसरी तिमाही के नतीजे साधारण
Wendt India Share कंपनी ने अपनी तीसरी तिमाही में 49.97 करोड़ के नेट सेल्स पर 9.15 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, जो पिछले तिमाही से कमजोर पेश किया है, क्योंकि दिसंबर 2022 में कंपनी ने 47.31 करोड़ के नेट सेल्स पर 11.45 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
कंपनी का 30 प्रति शेयर डिविडेंड देने की घोषणा
साल 2023 में इस स्टॉक ने दो बार डिविडेंड दिया था उसमें जनवरी 2023 में 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड उसके बाद जुलाई 2023 में 50 रुपए का डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के लिए Wendt India Share कंपनी ने 30 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 1 फरवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट भी 1 फरवरी 2024 की ही है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर
Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर
साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा