पावर जेनरेशन सेक्टर में काम करने वाली CESC Share कंपनी ने अपने निवेशकों को 450% के डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 85% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, साथ में कंपनी ने अपने तीसरे तिमाही के नतीजे भी पेश किए हैं।
CESC Ltd
CESC Share कंपनी का कामकाज
1899 में स्थापित यह कंपनी भारत की पहली इलेक्ट्रिकल यूटिलिटी कंपनी है वर्तमान में यह कंपनी इलेक्ट्रिसिटी को डिस्ट्रीब्यूशन करने का काम करती है कंपनी की शुरुआत कोलकाता में हुई है और कंपनी वर्तमान में तीन अलग-अलग जगह पर रिन्यूएबल सोर्स पर काम करती है गुजरात में सोलर प्लांट , हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट अरुणाचल प्रदेश में और विंड पावर पर राजस्थान में काम करती है।
साल 2023 में स्टॉक का प्रदर्शन
साल 2023 की बात करें तो यह स्टॉक 74 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और दिसंबर के अंत समय में यह स्टॉक ₹130 का आंकड़ा पार कर चुका था साल 2023 में इस स्टॉक ने 86% के रिटर्न प्राप्त करके दिए हैं, तो पिछले 6 महीने में 85% के रिटर्न, तो पिछले 3 महीने में 62% के रिटर्न स्टॉक करने प्राप्त करके दिए हैं।
मार्केट कैप 18,292.87 करोड़
कंपनी का कुल मार्केट कैप 18,292.87 करोड़ का है, तो CESC Share कंपनी के ऊपर वर्तमान में 8,299.51 करोड़ का कर्ज है, कंपनी के पास 828.29 करोड़ की कैश भी उपलब्ध है, तो कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 52.11%का दर्ज है, तो कंपनी के सेल्स ग्रोथ 9% के, तो प्रॉफिट ग्रोथ 1.78% का दर्ज है।
तीसरी तिमाही के नतीजे
कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे में 1,819 करोड़ के नेट सेल्स पर 170 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है लेकिन अगर हम पिछले साल दिसंबर 2022 की बात करें तो वहां पर CESC Share कंपनी को 1,708 करोड़ के नेट सेल्स पर 186 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था, मतलब वर्तमान में शुद्ध मुनाफे में गिरावट दर्ज हुई है, सितंबर 2023 में जो दूसरे तिमाही के नतीजे आए थे वहां पर कंपनी ने 2,448 करोड़ के नेट सेल्स पर 230 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया था।
स्टॉक का 450% डिविडेंड की घोषणा
CESC Share कंपनी के निवेशकों के लिए डिविडेंड यील्ड 3.26% का है, जो काफी अच्छा है कंपनी लगातार निवेशकों को डिविडेंड देती आ रही है, साल 2023 में कंपनी ने 4.50 रुपए का इंटिरिम तौर पर डिविडेंड दिया था और अब साल 1 फरवरी 2024 को एक्स डेट और रिकॉर्ड डेट 1 फरवरी 2024 की रखी गई है और मिलने वाला जो डिविडेंड है वह 4.50 रुपए का प्रति शेयर रखा गया है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE कर्ज मुक्त रेलवे को स्टॉक को मिला 82.41 करोड़ का आर्डर
Bel Share कंपनी को मिला 1,034.31 करोड़ का आर्डर
साल 2023 में चार बार डिविडेंड, साल 2024 में भी की डिविडेंड की घोषणा
मुकुल अग्रवाल इन्वेस्ट कंपनी की 58 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा