साल 2023 में तीन बार डिविडेंड, अब 2024 में 12 रुपए डिविडेंड की घोषणा,HCL Tech Share dividend news hindi

आईटी और सॉफ्टवेयर सेक्टर में सेवा प्रदान करने वाली HCL Tech Share कंपनी ने निवेशकों को 12 रुपए डिविडेंड देने की घोषणा कर दी गई है और साथ में इस स्टॉक वर्तमान में पूरी तरह से कर्ज मुक्त है और इस कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,18,121.52 करोड़ का है।

HCL Tech Share dividend news hindi

HCL Technologies Ltd

HCL Tech Share कंपनी के बारे में,

कंपनी की शुरुआत 11 अगस्त 1976 में हिंदुस्तान कंप्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड के तौर पर हुई थी, जो वर्तमान में अब एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड नाम से जानी जाती है,इसने अपने कंपनी का विस्तार 52 अन्य देशों में करने में कामयाब हुई है और साथ में कंपनी का हेड क्वार्टर ऑफिस उत्तर प्रदेश, नोएडा में स्थित है तो इस कंपनी की फाउंडर शिव नाडर है।

कंपनी वर्तमान में सर्विस और प्रोडक्ट की बात करें तो कंपनी आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विस, एप्लीकेशन,इंजीनियरिंग एंड आरडी सर्विस, डिजिटल प्रक्रिया, ऑपरेशन क्लाउड, नेटिव सर्विस, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल एंड एनालिटिक और एचसीएल सॉफ्टवेयर जैसे प्रोडक्ट भी कंपनी के शामिल है।

साल 2023 का स्टॉक का प्रदर्शन

साल 2023 की बात करें, तो जनवरी 2023 में यह स्टॉक 1016 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, उसके बाद हर महीने स्टॉक में अच्छी खासी बढ़त हासिल करते हुए दिसंबर के अंत समय में यह स्टॉक 1509 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, मतलब इस HCL Tech Share कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को 38% के रिटर्न दिए हैं।

स्टॉक की वर्तमान स्थिति

कंपनी के वर्तमान की स्थिति काफी अच्छी है, क्योंकि HCL Tech Share कंपनी के पास 6,231 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है, तो कंपनी के ऊपर 191 करोड़ का कर्ज है, जिसे आप पूरी तरह से कर्ज मुक्त भी मान सकते हैं,कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 60.81% के दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 3.23% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 4,18,1211.52 करोड़ का है।

2024 में 12 रुपए डिविडेंड की घोषणा

HCL Tech Share जिसने साल 2023 में कंपनी ने तीन बार निवेशकों को डिविडेंड दिया था, तो उसमें पहले डिविडेंड अप्रैल 2023 में प्रति शेयर 18 रुपए का डिविडेंड दिया था, उसके बाद जुलाई 2023 में कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, फिर उसके बाद अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 12 रुपए का प्रति शेयर डिविडेंड दिया था और अब साल 2024 के जनवरी महीने में ही कंपनी ने 12 रुपए डिविडेंड की घोषणा कर दी गई है और इसकी एक्स डेट 19 जनवरी 2024 की रखी गई है, तो रिकॉर्ड डेट 20 जनवरी 2024 की है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी

70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा

25 रूपये नीचे स्टॉक को अमेरिका से 50,000 डॉलर का ऑर्डर

10 रुपए के स्टॉक की 1 के बदले 1 बोनस शेयर की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group