कंस्ट्रक्शन व्हीकल्स सेक्टर में काम करने वाली BEML Share कंपनी को रक्षा मंत्रालय की ओर से 329.87 करोड़ का नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है और साथ में इस कंपनी ने साल 2023 में निवेशकों को 110% के शानदार रिटर्न भी दिए हैं, वर्तमान में कंपनी का कुल मार्केट कैप 13,209.22 करोड़ का है।
साल 2023 में दिया 110% रिटर्न
BEML Share साल 2023 के बाद करें तो इस स्टॉक ने निवेशकों को डबल डिजिट आंकड़े पेश किए हैं,क्योंकि कंपनी ने जनवरी 2023 में 1507 रुपए पर ट्रेड कर रहा था और दिसंबर के अंत में आते आते ये 3000 रुपए को क्रॉस करके गया था और साथ में साल 2023 में कंपनी में निवेशकों को दो बार डिविडेंड दिया था उसने पहले डिविडेंड फरवरी 2023 में ₹5 प्रतिशेयर और उसके बाद सितंबर 2023 में ₹5 प्रतिशेयर का डिविडेंड तो निवेशकों को दिया था।
BEML Share कंपनी के बारे में,
भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड कंपनी की शुरुआत में 1964 में हुई है और इसे वर्तमान में बीएमएल लिमिटेड नाम से जाना जाता है, यह भारत की पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी है, जिसके अंतर्गत कंपनी को जो आर्डर है वह अधिकतर डिफेंस रेल और मेट्रो की तरफ से ही आते हैं कंपनी वर्तमान में डिफेंस एयरोस्पेस,माइनिंग,कंस्ट्रक्शन, रेल और मेट्रो सेक्टर में काम करती है।
कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 54.03% की दर्ज
कंपनी के ऊपर वर्तमान में 370.84 करोड़ का कर्ज है, तो साथ में BEML Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 54.03% की दर्ज है, तो कंपनी का डिविडेंड यील्ड 0.32% का, तो कंपनी का कुल मार्केट कैप 13,209.22 करोड़ का दर्ज है।
रक्षा मंत्रालय से 329 करोड़ का ऑर्डर
BEML Share कंपनी का स्टॉक वर्तमान में 3,171.90 रुपए पर ट्रेड कर रहा है और इसका 52 वीक हाई लेवल 3,316.70 रुपए का है, तो 52 वीक लो लेवल 1,128 का है, कंपनी के मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को भारत रक्षा मंत्रालय के ओर से मैकेनिकल मैन फील्ड मार्केटिंग इक्विपमेंट मार्क के लिए 329.27 करोड़ का सप्लाई का आर्डर प्राप्त हुआ है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा