Tata Power Share के बिजनेस को लेकर आई सबसे बड़ी अपडेट,पिछले 1 साल में 100% रिटर्न

टाटा समुह की बिजली निर्माण क्षेत्र की कंपनी tata Power Share ने अपने चार्जिंग पॉइंट के बिजनेस को लेकर सबसे बड़ी अपडेट दी है, जिस कारण स्टॉक में बड़ी हलचल नजर आ सकती है, पिछले 1 साल में इस स्टॉक ने निवेशों को 100% के रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी ने सितंबर 2023 में 180 बस चार्जिंग पॉइंट का विस्तार किया था और अब कंपनी ने 850 चार्जिंग पॉइंट का विस्तार करने की घोषणा की है और यह जो विस्तार है वह दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, जम्मू, श्रीनगर, गोवा, लखनऊ जैसे क्षेत्रों में किया जाएगा जिससे वातावरण में 1 लाख टन कार्बन की कम पैदा होगा।

Tata Power Share का पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 80.21% का दर्ज है, तो रेवेन्यू ग्रोथ 31.89% का पिछले तीन साल का है, तो साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल में 53% के रिटर्न, तो पिछले एक साल में 100% के रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।

कंपनी ने चौथे तिमाही में रिकॉर्ड दर्ज मुनाफा हासिल किया है, कि कंपनी 4,960.57 करोड़ के नेट सेल्स पर 846.11 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 में 141.89 करोड़ का था, तो दिसंबर 2023 में तीसरी तिमाही में यही मुनाफा 527.08 करोड़ का था।

टाटा पावर लिमिटेड मुख्य रूप से इलेक्ट्रिसिटी की जनरेशन ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है लेकिन tata Power Share कंपनी ने अपना बिजनेस का विस्तार अब यह चार्जिंग सॉल्यूशन,सोलर रूफटॉप, सोलर पंप, सोलर मॉड्यूलर सेल्स मैन्युफैक्चर करने का भी कंपनी काम करती है।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

चंद्रबाबू नायडू के पत्नी के कंपनी में स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी दर्ज

Xchanging Solutions Share का हर स्टॉक पर 4 रुपए डिविडेंड

Leave a Comment

Join WhatsApp Group