100 रुपए के नीचे स्टॉक को मिला 1,021 करोड़ का ऑर्डर,BL Kashyap Share news 

रियल एस्टेट सेक्टर की BL Kashyap Share कंपनी को 1021 करोड़ के आर्डर प्राप्त हुए हैं और साथ में इस स्टॉक में निवेशकों को पिछले 1 साल में 130 परसेंट के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

बीएल कश्यप एंड संस लिमिटेड कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रास्ट्रक्चर की सिविल इंजीनियरिंग कंपनी है जिसके तहत यह कंपनी के अगर हम कामकाज की बात करें तो यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ कंस्ट्रक्शन और रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट पर अधिकतर काम करती हुई नजर आए आती है तो उसमें कंपनी आईटी पार्क, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, होटल ,मॉल, कंपलेक्स जैसे काम शामिल है।

BL Kashyap Share news

कंपनी का मार्केट कैप 2,050.83 करोड़ का है, तो BL Kashyap Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 61.65% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 304.25 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी का 52 वीक लो 38.80 रुपए का तो 52 वीक हाई लेवल 93.70 रुपए का है।

एक्सचेंज फाइल द्वारा जारी किया है कि कंपनी को एक साथ दो आर्डर मिले और उसकी कुल राशि 1021 करोड़ की है और BL Kashyap Share कंपनी के पास अब 3545 करोड के ऑर्डर बुक भी है, कंपनी को जो 1021 करोड़ के आर्डर मिले हैं, उसमें पहले आर्डर 97 करोड़ का सत्य होम्स के लिए मिला और दूसरा आर्डर 924.11 करोड़ का जो डीएलएफ सिटी सेंटर के लिए सिविल और स्टील स्ट्रक्चर का काम शामिल हैं।

चौथे तिमाही में इतने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, क्योंकि BL Kashyap Share कंपनी ने नेट सेल्स में 322.76 करोड़ पर केवल 6 लाख का ही शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 में 17.19 करोड़ का था।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर..

चंद्रबाबू नायडू के पत्नी के कंपनी में स्टॉक मार्केट में तूफानी तेजी दर्ज

ONGC Share को मिले ब्रोकरेज फर्म से 50% के रिटर्न के टारगेट

Leave a Comment

Join WhatsApp Group