कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली सुनील सिंघानिया निवेशक HG Infra Share कंपनी को महाराष्ट्र सरकार से 4,142 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिला है और साथ में इस स्टॉक में पिछले 6 महीने में 68% के अच्छे रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं,तो Q4 में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
21 जनवरी 2003 को जोधपुर में एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को स्थापित किया गया है, वर्तमान में यह कंपनी रोड प्रोजेक्ट, हाईवे ,ब्रिज, फ्लाई ओवर,वॉटर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट जैसे कामकाज करती है साथ में यह कंपनी अधिकतर महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के क्षेत्र में अधिकतर काम करती हुई नजर आती है।
मार्च 2024 तक के Q4 के रिजल्ट में कंपनी ने 1634.51 करोड़ के नेट सेल्स पर 159.96 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है, यही मुनाफा पिछले साल मार्च 2023 में 147.69 करोड़ का था।
कंपनी का कुल मार्केट कैप 9,484.68 करोड़ का है, तो HG Infra Share कंपनी की प्रमोटर्स की होल्डिंग 74.53% की दर्ज है, तो कंपनी के ऊपर 503.67 करोड़ का कर्ज है,तो 179.37 करोड़ का फ्री कैश फ्लो कंपनी के पास उपलब्ध है।
HG Infra Share कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा नागपुर से चंद्रपुर एक्सेस कंट्रोल के कम्युनिकेशन एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण का आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर की राशि 4142.22 करोड़ की है तो यह काम कंपनी को 30 महीने में पूरा भी करना है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े…
विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी
मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी
Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह
Titan Intech Share का 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर की घोषणा,पिछले 6 महिने 70% रिटर्न