रियल एस्टेट में 3000 करोड़ की बिक्री,1 साल के स्टॉक का रिटर्न 112%,Godrej properties Share news hindi।

भारत की रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करने वाली Godrej properties Share कंपनी ने अपने गुरुग्राम के एक लॉन्च हुए प्रोजेक्ट में बंपर कमाल की बिक्री की है, जिसके तहत अब इस स्टॉक में काफी अच्छी तेजी दर्ज हो सकती है और साथ में इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 112% के शानदार रिटर्न भी प्राप्त करके दिए हैं।

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड यह गोदरेज ग्रुप कंपनी की एक रियल एस्टेट इंडस्ट्रीज की एक प्रमुख कंपनी है जिसके तहत 129 साल का कंपनी के पास एक तगड़ा अनुभव है, शुरू में इस कंपनी का जो नाम था वह गोदरेज प्रॉपर्टीज एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड था जो 2010 में बदलकर गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड कर दिया गया यह कंपनी अधिकतर रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टीज पर अधिकतर काम करती हुई नजर आती है।

Godrej properties Share news hindi

कंपनी की वित्तीय स्थिति की जानकारी लेते हैं, तो Godrej properties Share कंपनी का कुल मार्केट कैप 73,863.11 करोड़ का है, तो कंपनी के ऊपर 6,349.96 करोड़ का कर्ज है, तो कंपनी के पास 1,616.21 करोड़ का फ्रि कैश भी उपलब्धि कंपनी के प्रमोटर्स की होल्डिंग 58.48% की दर्ज है जो काफी अच्छी है।

Godrej properties Share कंपनी एक्सचेंज फाइल द्वारा शेयर मार्केट को यह जानकारी दी है कि कंपनी के गुरुग्राम के लॉन्च हुए एक प्रोजेक्ट जिसका नाम गोदरेज जेनिथ था उसने सिर्फ तीन दिन में 3000 करोड रुपए की बिक्री की है जिसके तहत एक सफल लॉन्च कंपनी की तरफ से माना गया है।

कंपनी ने और जानकारी देते हुए यह भी कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में चौथी बार ऐसा हुआ है, कि लॉन्च में 2000 करोड़ से अधिक की बिक्री हुई है इससे पहले Godrej properties Share कंपनी ने मुंबई के कांदिवली में एक रिजर्व प्रोजेक्ट के तहत 2690 करोड रुपए के प्रॉपर्टी के बिक्री की थी।

डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो भारतीय शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।

ये न्यूज़ भी जरूर पढ़े

विजय केडिया ने बेची इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी

1 साल में 100% का रिटर्न,अब 12.75 रुपए का डिविडेंड

मुकुल अग्रवाल ने बेची इस कंपनी की अपनी हिस्सेदारी

Tata Steel Share में 3 ब्रोकरेज फर्म से आई खरीदारी करने की सलाह

पहली बार स्टॉक का एक साथ 2 डिविडेंड देने की घोषणा

Leave a Comment

Join WhatsApp Group