नमस्कार दोस्तों आज हम Suzlon Share के लिए साल 2024 के लिए तीन बड़ी खुशखबरी आई है और साथ में हम 2023 के सुजलॉन एनर्जी के सफर के बारे में भी जानकारी लेंगे,साल 2023 में स्टॉक ने निवशेक को 277% के शानदार रिटर्न दिए है,तो साल 2024 के लिए कैसा रह सकता सफर इसकी भी जानकारी लेने वाले है।
कंपनी ने पिछले 1 साल में 277% के रिटर्न
साल 2023 जो suzlon share ने निवेशकों को मालामाल किया है, जनवरी 2023 में यह स्टॉक ₹10 पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन इसकी अच्छी कैसी रैली जो जून 2023 में कंपनी ने जो नतीजे पेश किए थे वहां पहली बार कंपनी प्रॉफिट में आई थी,उस कारण निवेशकों को वहां पर विश्वास अधिक बड़ा और वहां से रैली का सफर शुरू हुआ और यह Suzlon Share कंपनी नवंबर आते आते 40 रुपए के ऊपर होने में कंपनी कामयाब हुई है, इस कंपनी ने पिछले 1 साल में 277% के रिटर्न, तो पिछले 6 महीने में 123% के शानदार रिटर्न निवेशकों को प्राप्त करके दिए हैं।
पहली खुशखबरी
साल 2024 में सुजलॉन एनर्जी कंपनी के लिए पहली खुशखबरी है, कि कंपनी को तमिलनाडु से 225 MW में का पावर प्रोजेक्ट Everrenew एनर्जी से ऑर्डर मिला है इसके अंतर्गत कंपनी को 75 विंड टरबाइन का इंस्टॉल करना है।
दूसरी खुशखबर
Suzlon Share ने साल 2024 के लिए दूसरी खुशखबर ये है की, सुजलॉन एनर्जी कंपनी ने एसबीआई कैप ट्रस्टी से अपने 97 करोड़ शेयर प्रमोटर ने छुड़ाए हैं,तो ये स्टॉक टोटल इक्विटी के 7.1% के बराबर है।
तीसरी खुशखबर
तीसरी बड़ी खबर 2024 के लिए स्टॉक के लिए यह है कि एसोसिएशन म्युचुअल फंड ऑफ इंडिया ने सुजलॉन एनर्जी स्टॉक को जो पहले स्मॉल कैप कैटेगरी में आता था उसे आप मिड कैप कैटेगरी में डाला है,यह खबर कंपनी के हिसाब से कुछ खास है, क्योंकि इसमें FI के खरीदारी में बढ़ोतरी हो सकती है।
भारत की विंड टरबाइन में भारत की एक नंबर
सुजलॉन एनर्जी कंपनी विंड टरबाइन निर्माण के साथ उसका कंस्ट्रक्शन और इन्फ्रा पर भी कंपनी काम करती है, भारत के अगर इनके ग्लोबल कस्टमर 19000 से अधिक है, तो कंपनी भारत की विंड टरबाइन में भारत की एक नंबर और एशिया की चौथी और जग भर में यह आठवीं सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी है।
suzlon share जो फिर 2024 में अच्छी खासी रैली पकड़ सकता है
Suzlon Share ने साल 2023 में कंपनी ने अच्छे रिटर्न दिए हैं और साल के अंत में कंपनी के पास अच्छी ऑर्डर बुक भी है और आगे जाकर कंपनी तिमाही के रिजल्ट अच्छे पेश करती है, तो साल 2024 में फिर एक बार निवेशकों को अच्छे रिटर्न देने में कंपनी कामयाब हो सकती है कंपनी अपने बैलेंस शीट और कर्ज को 2024 में कम करती है तो यह स्टॉक फिर 2024 में अच्छी खासी रैली पकड़ सकता है।
वर्तमान में 2332 करोड़ का कर्ज
अगर हम वर्तमान की स्थिति की बात करें तो कंपनी के ऊपर वर्तमान में 2332 करोड़ का कर्ज है तो कंपनी के पास 290 करोड़ की राशि फ्री में अवेलेबल है कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 13.29% की है जो काम है उसे भी बढ़ाने की 2024 में कंपनी प्रयास करेगी और साथ में कंपनी मार्केट कैप 55,267.51 करोड़ का है।
डिस्क्लइमर [ disclaimer ]hindi.stocknewshub.in वेबसाइट आपको पोस्ट के माध्यम से फाइनेंशियल एजुकेशन देने का काम करती है, देखा जाए तो शेयर मार्केट निवेश के लिए जोखिम भरा होता है, तो की निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर है, उसकी सलाह लेना ना भूलिए हमारी वेबसाइट SEBI के वित्तीय सलाहकार नहीं है।
READ MORE- SJVN Share ने हासिल की बड़ी उपलब्धि,गुजरात के बाद अब यूपी से बड़ी खुशखबरी
70 रुपए के नीचे स्टॉक की 1 के बदले 4 बोनस शेयर की घोषणा